सनसनी खबर…
भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदरशेखर आजाद ने 18 दिसंबर को बदायूं में हुए अंबियापुर के अंबेडकर पार्क के आंदोलन को लेकर हुई पुलिस कार्यवाही को लेकर भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष अजय प्रधान, मंडल प्रमुख महासचिव विकास बाबू और भीम आर्मी बदायूं के जिला अध्यक्ष बाबू चौधरी और शुभम भारती से रिपोर्ट मांगी। आंदोलन से जुड़ी पूरी रिपोर्ट पदाधिकारियों ने भीम आर्मी चीफ को सौंपी। भीम आर्मी चीफ ने कहा अगर अंबियापुर के अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की मूर्ति को प्रशासन द्वारा ससम्मान वापस नही लगाया जाता है तो पदाधिकारियों को हाईकमान से 15 दिनो बाद फिर एक बड़े आंदोलन की तैयारी करने को कहा है और भीम आर्मी चीफ ने कहा है इस बार बाबा साहब की मूर्ति लगाने के लिए पूरे प्रदेश से भीम आर्मी के लोग बदायूं पहुंचेंगे। भीम आर्मी बाबा साहब के सम्मान से कोई समझौता नहीं करेगी। भीम आर्मी के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही आंदोलन की रूप रेखा और दिन समय और स्थान निश्चित कर दिया जाएगा। इस बार ऐसा माना जा रहा है कि पूरे उत्तरप्रदेश के भीम आर्मी के कार्यकर्ता आंदोलन करने हजारों के संख्या में बदायूं पहुंचेंगे। ऐसा माना जा रहा है जिस तरह 1 माह पहले मध्यप्रदेश के अशोकनगर में भीम आर्मी ने चेतावनी के साथ आंदोलन किया था उसी प्रकार बदायूं में आंदोलन का नजारा देखने को मिल सकता है।