अन्न महोत्सव के अंतर्गत नवाबगंज में डबल राशन उपहार के साथ बांटा।

खबर जिला बरेली तहसील नवाबगंज से आपको बताते चलें आज नवाबगंज में
अन्न महोत्सव के अंतर्गत डबल राशन उपहार के साथ मे एक लीटर रिफाइंड तेल, एक किलो चना व एक किलो नमक प्रत्येक राशनकार्ड धारक को वितरण उचित दर विक्रेता श्रीमती श्यामबती देवी याकूबपुर पर राशनकार्ड धारकों को राशन व सरकार का उपहार वितरण सुंदरी मंडल अध्यक्ष शशी कपूर निवर्तमान सदस्य जिला पंचायत ने किया साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया और कहा भाजपा सरकार गरीब के साथ सुख दुख में साथ है भाजपा सरकार सदैव गरीबो के लिए कल्याणकारी योजना चलाती रहेगी डबल इंजन की सरकार का उपहार मिलते ही गरीब राशनकार्डधारकों के चहरे खिल उठे इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अखलेश गंगवार मुनेंद्र पाल सिंह , यशपाल सिंह , दीपांश सिंह ने लगभग 250 कार्डधारकों को राशन वितरण किया।

रिपोर्ट-सूरज सागर बरेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page