आंवला की जनता की यही पुकार डॉ. जीराज यादव अबकी बार।

फिर एक बार डॉ. जीराज यादव ने गरीब लड़की का कन्यादान लेकर की आर्थिक मदद।

सूरज सागर सनसनी खबर 24

आंवला। 126 विधानसभा आंवला से समाजवादी पार्टी के सबसे मजबूत प्रत्याशी के रूप में समाजसेवी डॉ. जीराज यादव माने जा रहे हैं। आंवला की जनता भी डॉ. जीराज यादव को खूब पसंद कर रही है।
सर्व समाज के लोग अपने छोटे-बड़े आयोजनो में आमंत्रित कर उनका सम्मान कर रहे हैं। डॉ. जीराज यादव गरीब,असहाय, बेसहारा लोगों की हर संभव मदद करते आ रहे हैं। चाहे किसी गरीब लड़की की शादी हो, या किसी गरीब को रहने को छत ना हो, या फिर किसी अनाथ लड़की की शादी हो सभी लोगो की हर सम्भव मदद अपने श्री सद गुरुदेव हॉस्पिटल की तरफ से करते आ रहे हैं।
डॉ. जीराज यादव ने बताया कि इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुये शनिवार को ग्राम पंचायत अभय दानपुर में मुस्ताक और फरीदा बेगम की बेटी गुलवशा की शादी में शामिल होकर नई साल में अस्पताल की तरफ से आर्थिक मदद कर कन्यादान लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बेटी के पिता पर दो बार फालिश गिर चुकी है।2 साल से बीमार रहने की वजह से आर्थिक स्थिति कमजोर थी। इसी को देखते हुए इनकी मदद की गई है। रविवार को ग्राम पंचायत सुतेरा में एक जन सभा की जिसमे डॉ. जीराज यादव को ग्रामीणों ने भारी बहुमत से विधायक बनाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page