रिपोर्टर बबलू सागर/सूरज सागर
आंवला । विधानसभा से सपा के सबसे मजबूत संभावित प्रत्याशी समाजसेवी डॉक्टर जीराज यादव इन दिनों दिन रात मेहनत कर क्षेत्र मे तो तूफानी दौरा कर ही रहे हैं साथ ही साथ साधु संतो सहित क्षेत्र के सभी मंदिरों मस्जिदों मे भी जाकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं इसी क्रम मे सोमवार को गौरीशंकर गुलरिया मे भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर मंगलवार को क्षेत्रीय जनसभाओं के साथ – साथ आंवला सब्जी मंडी के सामने बने प्राचीन मंदिर पर पंहुचे वहां पंहुचकर उन्होंने मंदिर के देवी देवताओं के आगे सिर झुकाकर नमन किया और प्रार्थना की उन्होंने जो क्षेत्रवासियों की सेवा करने के लिये कदम उठाया है उसमे वह सफल हों ऐसा उन्हें आशीर्वाद दें। साथ ही वहां के साधु संतो को प्रणाम कर उनके पैर छूकर उनका आगामी विधानसभा चुनाव मे भारी जीत होने का आशीर्वाद लिया मंदिर के बाहर रोड पर पंहुचते ही समाजसेवी डाक्टर यादव व उनके समर्थकों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाये।
इस मौके पर उनके साथ उनके बेटे सुचेत यादव के साथ साथ तमाम समाजवादी कार्यकर्ता रहे ।