व्यूरो रिपोर्ट । उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में एक वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग आपस में एक लाख पांच लाख रुपए जैसी बातों का उल्लेख करते दिखाई दे रहे हैं आरोप प्रत्यारोप जैसी बातें की जा रहीं हैं वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो बताया गया वीडियो आंवला के किसी निजी स्वास्थ्य संस्थान में बनाया गया है जिसमें आंवला के ही स्थानीय कुछ पत्रकार बंधु और अस्पताल संचालक, अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक आपस में एक लाख पांच लाख रुपए की बातचीत कर रहे हैं आरोप प्रत्यारोप की बातें की जा रही हैं वहीं वायरल वीडियो में 2 मिनट 20 सेकेंड के बाद एक व्यक्ति द्वारा आसपास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों रामनगर,भमोरा , मझगवां समेत दर्जनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का हवाला देते हुए आरोप लगाया जा रहा है कि “मझगवां पर एक लेडी डाक्टर पोस्टेड हैं यानि जो सच्चाई व्यान कर रहा है एम. बी. बी. एस है राठौर साहब की मिसेज हैं Not working कोई काम नहीं करती क्योंकि वहां के उनके हैसबैंड एम ओ आईसी राठौर साहब हैं “
जिस व्यक्ति द्वारा ये सब कुछ कहा जा रहा है उसके विषय में जानकारी जुटाई गई तो सामने आया कि वो व्यक्ति आंवला में एक अल्ट्रासाउंड सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं जिनका नाम डा. आर के वर्मा है और वो वर्मा अल्ट्रासाउंड सेंटर आंवला के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं
वहीं इस मामले में डा. आर के वर्मा द्वारा लगाये गये आरोप पर *मझगवां एम ओ आईसी डा वैभव राठौर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा *”जो व्यक्ति आर के वर्मा द्वारा वीडियो में आरोप लगाए जा रहे हैं वे विल्कुल बेवुनियाद हैं उनकी पत्नी सीएचसी पर पोस्टेड हैं और लगातार वो सीएसी आकर अपना कार्य देख रहीं हैं जो आरोप लगाये जा रहे हैं वो निराधार हैं यह केवल उनकी व उनकी पत्नी की छवि धूमिल किये जाने के प्रयास वीडियो वायरल करवा कर गलत तरीके से किया जा रहा है जिस पर हम संज्ञान लेते हुए कानूनी प्रक्रिया आपनाते हुये आगे बढ़ेंगे”*