सूरज सागर सनसनी खबर 24
आंवला। आंवला विधानसभा में इस बार चुनावी दंगल कई माईनो से महत्वपूर्ण नजर आ रहा है यह सीट ज्यादातर भाजपा के खाते में ही रही है फिर भी विकास के मामले में आंवला बहुत पीछे हैं भारतीय मोदी यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष तपस्वी श्री विजय देव नाथ महाराज ने आंवला विधानसभा में समाज सेवा के रूप में अपनी पहचान बना चुके नेहाल सिंह वर्मा को पूर्ण समर्थन दे दिया है एक सवाल के जवाब में विजय देव नाथ महाराज ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी इस बार नए चेहरे को मौका दे तो जीत बड़े अंतर से होगी और आंवला का भरपूर विकास भी होगा आपको बताते चलें कि निहाल सिंह वर्मा एक उधमी है पिछले लॉकडाउन के समय से ही अपने पास से गरीबों मजदूरों और बेसहाराओ की भरपूर मदद कर रहे हैं अब जनता भी चाहतीं अगर निहाल सिंह विधायक बनते हैं तो गरीब मजदूर और बेसहारा लोगो को रोजगार मिलेगा साथ ही आंवला विधानसभा मैं विकास भी होगा