आंवला। विकास खण्ड मझगवां की ग्राम पंचायत बेहटा बुजुर्ग गांव में मंगलवार की शाम कटीले तारों की चपेट में आकर एक गोवंशीये पशु की मौत हो गई। ग्रामवासी बब्बू खान ने बताया कि पशु का मृत शरीर मंगलवार की शाम से ही उनके घर के दरवाजे पर पड़ा है इस बाबत ग्राम प्रधान एवं ब्लॉक मुख्यालय पर भी सूचना दी गई किंतु किसी ने उक्त संदर्भ में कोई सुध नहीं ली है। आसपास के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया की गौवंशीये पशु का शव पड़े होने से बच्चों व महिलाओं को भारी परेशानी हो रही है और यहां बदबू फैलना शुरू हो गई है।
संवाददाता सूरज सागर।