गेहूं,चावल के साथ अब नमक, तेल, दाल भी मिलेगी फ्री- कुशाग्र सा

बिसौली- सोमवार को जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में पात्र लाभार्थियों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राशन वितरण की श्रंखला में भाजपा विधायक कुशाग्र सागर व पूर्ति निरीक्षक शुभ्रा मिश्रा ने विधानसभा क्षेत्र में निशुल्क खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ किया। वहीं विधानसभा क्षेत्र मे अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी राशन की दुकानों पर पहुंचकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए खाद्यान्न का बिल्कुल फ्री में वितरण सुनिश्चित कराया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत निशुल्क खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ विधायक कुशाग्र सागर ने ग्राम पैंपल में उचित दर विक्रेता के कोटे पर किया। तदोपरांत ग्राम हतसा में भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक कुशाग्र सागर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जब जनजीवन ठप्प हो गया था और पूरी तरह लॉकडाउन था उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशुल्क खाद्यान्न वितरण का निर्णय लिया था और विगत दो वर्षों से यह निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्ति निरीक्षक शुभ्रा मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को 35 किलो निशुल्क खाद्यान्न जिसमें 15 किलो चावल तथा 20 किलो गेहूं दिया जा रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 05 किलो प्रति यूनिट जिसमें 02 किलो चावल तथा 03 किलो गेहूं दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खाद्यान्न के साथ 1-1 किलो खाद्य तेल, नमक तथा चना भी दिया जा रहा है। यह खाद्यान्न एवं अन्य सामान मार्च 2022 तक निशुल्क दिया जाएगा। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष लालू सिंह, राजेश शर्मा, नीलेश चौहान, चन्दपाल शर्मा, किशन सागर आदि मौजूद रहे।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पीएम ने किया उद्घाटन, विधायक ने देखा लाइव प्रसारण

बिसौली- आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया। उद्घाटन का लाइव प्रसारण क्षेत्रीय विधायक कुशाग्र सागर के साथ तमाम नेताओं ने देखा तथा पुल वाले महाराज आसफपुर पर जलाभिषेक किया। उद्घाटन का सजीव प्रसारण आसपास के क्षेत्र से आए तमाम लोगों ने भी देखा। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख आसफपुर ओम किशन सागर, मण्डल अध्यक्ष मयंक पाठक, जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह सागर, किशन सागर जिला उपाध्यक्ष एससी मोर्चा, सर्वेश मौर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page