गौरीशंकर गुलरिया मंदिर पर भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने पंहुचे जीराज यादव

फिर एक बार गरीब लड़की का कन्यादान लेकर की आर्थिक मदद


आंवला। 126 विधानसभा आंवला से समाजवादी पार्टी के सबसे मजबूत प्रत्याशी के रूप में उभरे समाजसेवी डॉ. जीराज यादव सोमवार को भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने गौरी शंकर गुलरिया उपराला पंहुचे जहां पंहुचकर उन्होंने सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर सभी विधानसभा वासियों के स्वस्थ्य रहने की प्रार्थना की और वहां साधु संतो के पैर छूकर आशीर्वाद लिया मंदिर के साधु संतो पुजारी ने डाक्टर जीराज यादव आगामी विधायक वनने का आशीर्वाद दिया

डॉ. जीराज यादव ने बताया कि इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुये शनिवार को ग्राम पंचायत अभय दानपुर में मुस्ताक और फरीदा बेगम की बेटी गुलवशा की शादी में शामिल होकर नई साल में अस्पताल की तरफ से आर्थिक मदद कर कन्यादान लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बेटी के पिता पर दो बार फालिश गिर चुकी है।2 साल से बीमार रहने की वजह से आर्थिक स्थिति कमजोर थी। इसी को देखते हुए इनकी मदद की गई है। रविवार को ग्राम पंचायत सुतेरा में एक जन सभा की जिसमे डॉ. जीराज यादव को ग्रामीणों ने भारी बहुमत से विधायक बनाने की बात कही है।

रिपोर्टर बबलू सागर/सूरज सागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page