(व्यूरो रिपोर्ट )
स्वास्थ्य विभाग की शय पर झोलाछाप अपने आप को इंटर पास बताने बाला कासिम खुद को डाक्टर बताने बाला जगह बदल बदलकर नर्सिंग होम खोल रहा है और जिम्मेदार लगातार उसको शय देने में जुटे हैं आपको बता दें लगातार शिकायतों के बाद कस्वा सिरौली में बीते दिनों सीएमओ डॉ बलबीर सिंह खुद एपेक्स नर्सिंग होम पर कार्यवाही हेतु पहुंचे थे किसी विभागीय सूत्र ने सीएमओ के पहुंचने की सूचना लीक कर दी जिस पर एपेक्स नर्सिंग होम संचालक कार्यवाही के डर से नर्सिंग होम में ताला डालकर फरार हो गया सिरौली के सूत्रों द्वारा फर्जी की लगातार शिकायत से झोलाछाप ने वहां नर्सिंग होम बंद कर दिया
अब दुबारा स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों से सांठगांठ कर झोलाछाप ने आंवला अलीगंज मार्ग पर बंद पड़े पेट्रोल पंप पुलिया के पास एपेक्स नर्सिंग होम खोल लिया
और नर्सिंग होम के नाम पर पहले से ज्यादा बैड झोलाछाप ने बिल्डिंग में डाल दिये या यूं कहिए नर्सिंग होम के नाम पर फर्जी विना किसी विभागीय रजिस्ट्रेशन के विना किसी डिग्री के झोलाछाप फर्राटे से इंटर पास झोलाछाप मरीजों का ईलाज कर रहा है
स्वास्थ्य विभाग जानकर भी आंखें मूंदे बैठा हुआ है देखने योग्य होगा स्वास्थ्य विभाग खबर के बाद नींद से जागता है या नहीं
सीएमओ डॉ बलबीर सिंह अब ऐसे झोलाछाप पर क्या कार्यवाही करते हैं
“इस मामले में बरेली सीएमओ डॉ बलबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया अभी मीटिंग में हूं आपसे बाद में बाद करूंगा”