संवाददाता सूरज सागर।
आंवला। 126 विधानसभा आंवला के समाजसेवी व समाजवादी पार्टी से संभावित उम्मीदवार डॉ. जीराज यादव लगातार ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं इसी क्रम में गुरुवार को ग्राम पंचायत सत्तार नगर में भोलेनाथ के मंदिर पर विशाल जनसभा का आयोजन हुआ सभा मे जाते समय डॉ. जीराज यादव को नंदी बाबा के दर्शन हुए ।
डॉ. जीराज यादव ने बताया कि नंदी बाबा ने उनके सिर पर अपना मुंह रख कर mla का टिकट मिलने का और जीतने का आशीर्वाद दिया और मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ बाबा के चरणों में नतमस्तक होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वहां पर उपस्थित हजारों की संख्या में सभी पिता समान बुजुर्गों ने व नौजवान साथियों ने माताओं और बहनों ने हाथ उठाकर भोलेनाथ से दुआ की कि MLA के चुनाव में भारी वोटों से जिताने का समर्थन किया।