डॉ. जीराज यादव ने संस्कार निशुल्क शिक्षा केंद्र की रखी नीव। केंद्र खोलने के लिये प्लाट खरीदने के लिये ₹150000 की धनराशि देकर की मदद।

सूरज सागर/बबलू सागर सनसनी खबर।

आंवला। संस्कार निशुल्क शिक्षा केंद्र की रखी गई आधारशिला वह पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता जीराज यादव ने भूमि पूजन कर संस्कार निशुल्क शिक्षा केंद्र की नींव रखी।

बरेली शहर के ग्राम पंचायत करेली में बहन ज्योति_ठाकुर जो 3 साल से निशुल्क शिक्षा केंद्र चला रही थी गरीब बच्चों को शिक्षा दे रही थी। जीराज यादव ने अपने हॉस्पिटल की तरफ से डेढ़ लाख रुपये की धनराशि देकर केंद्र खोलने के लिए प्लॉट दिलाकर मदद की। वहां पर उपस्थित सभी साथियों ने प्यारे प्यारे बच्चों ने भगवान से हाथ उठाकर जीराज यादव ने समाजवादी पार्टी से एमएलए के टिकट की दुआ की और आंवला विधानसभा पर आकर चुनाव लड़ाने का वादा किया और वहीं ज्योति ठाकुर ने मेरे हाथों से अपने केंद्र की नींव रखने का शुभ कार्य मेरे हाथों से कराया।
वहीजीराज यादव का कहना है कि अब इस स्कूल के बढ़ने से गरीब परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जा सकेगी और बहन ज्योति ठाकुर का जो सपना था कि गरीब तबके के बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जा सके और उनका खुद का एक स्कूल है वह सपना भी साकार होगा उन्होंने नयन ज्योति ठाकुर को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया | इसके बाद 126 विधानसभा आंवला की ग्राम पंचायत आसपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। ग्राम वासियों ने डॉक्टर जीराज यादव को बुलाया और सर्व जाति ने एमएलए का चुनाव लड़ाने का समर्थन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page