सूरज सागर सनसनी खबर
बरेली। समाजवादी चिकित्सा प्रकोष्ठ का विशाल सम्मेलन 124 शहर विधानसभा और 125 कैंट से आवेदनकर्ता चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ अनीस बेग द्वारा आयोजित किया गया जिसमें लगभग शहर और कैंट विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों से ज्यादा डाक्टरों की उपस्थिति डॉ अनीस बेग की ताकत का एहसास कराती है कि समाजवादी पार्टी सम्मेलन से शहर और कैंट में कितनी मजबूत हुई है। अधिकतर डाक्टरों में इस बात की चर्चा सुनी गई कि अगर समाजवादी पार्टी डॉ अनीस बेग पर दांव खेलती है तो भाजपा को शहर और कैंट में बड़ी आसानी के साथ हराया जा सकता है। सम्मेलन में इस बात की चर्चा मुख्य रूप से देखी गई। आपको बताते चलें कि डॉ अनीस बेग द्वारा जिले में इस तरह का प्रयास किया गया है कि जिससे तमाम डाक्टरों में इस बात की खुशी देखी गई कि चुनाव के मौके पर डाक्टरों को इस तरह का सम्मान दिया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी ने की और उन्होंने कहा के इतनी बड़ी संख्या में शहर के डॉक्टर और M R डॉक्टर अनीस बेग के साथ हैं तो मुझे लगता है के इस बार शहर की सीट हम ज़रूर जीतेंगे और अखिलेश जी को 22 में मुखमंत्री बनाएँगे कार्यक्रम में डॉक्टर विपुल अग्रवाल , डॉक्टर हेमंद्रा सिंह , डॉक्टर मुनेंद्रा यादव , डॉक्टर संदीप मेहरोत्रा ,डॉक्टर अमन मौर्या , डॉक्टर W H सिद्दीक़ी , डॉक्टर चिश्ती ,डॉक्टर अयूब अंसारी ,डॉक्टर मोहम्मद अली अंसारी डॉक्टर हसीन अंसारी , डॉक्टर सोफ़िया अंसारी, डॉक्टर सबीना खान , डॉक्टर दरख्शा अब्बास , डॉक्टर शिफाली , डॉक्टर Fahmy khan, डॉक्टर शमशाद अंसारी , डॉक्टर गायसुर रहमान , डॉक्टर ताहिर अंसारी , डॉक्टर ख़लीक अंसारी ,cardiologist डॉक्टर मुनाज़िर इक़बाल वाँ अन्न सैकड़ों डॉक्टर ने प्रोग्राम में हिस्सा लिया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आर.खान ने किया