थाना विशारतगंज के दरोगा ने पत्रकार से की अभद्रता, पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त

पत्रकारों के साथ हमेशा से दुर्व्यवहार के मामले में चर्चा का विषय रहने वाले थाना विशारतगंज से एक न एक मामला पत्रकारों के साथ अभद्रता का सामने आता रहता है अभी बीते कुछ दिन पहले आंवला के वरिष्ठ पत्रकार संतप्रसाद शर्मा किसी कार्य को लेकर थाना विशारतगंज पंहुचे थे वहां मौजूद दरोगा अली मियां जैदी ने पहले उनसे परिचय पूछा परिचय पूछने के बाद में दरोगा अली मियां जैदी ने उनसे अभद्रता की जिसकी पत्रकार संगठन के साथियों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की तो दरोगा अली मियां जैदी ने अपनी ग़लती का एहसास किया भविष्य ऐसा कृत्य न दोहराने की बात कही तब जाके मामला शांत हुआ अब वहीं एक मामला और पृकाश में आया है जिसमें थाना क्षेत्र विशारतगंज के गांव इस्माईलपुर के रहने वाले बबलू सागर पेशे से पत्रकार हैं तथा मीडिया फार यू दैनिक समाचारपत्र में व्यूरो चीफ बरेली के पद पर कार्यरत हैं पत्रकार बबलू सागर ने बताया बीते दिनांक 5-3-2023 को तकरीबन 5 बजकर 40 मिनट पर वे मझगवां दुकान से घर को जा रहे थे तभी वहां मझगवां चौराहे पर दरोगा जावेद अख्तर व एक कांस्टेबल ने उनको रूकने के लिए हाथ दिया तो वे रूक गये दरोगा जावेद अख्तर ने पत्रकार से परिचय पूछा तो पत्रकार बबलू सागर ने अपना परिचय दिया दरोगा जावेद अख्तर द्वारा पत्रकार बबलू सागर से हेलमेट के बारे में पूछा गया तो पत्रकार ने कहा दरोगा जी यहीं मझगवां में मेरी दुकान भी और यहां से कुछ ही दूर पर मेरा घर है इतने पर ही दरोगा जावेद अख्तर पत्रकार से अभद्रता करने लगे कहने लगे क्यों तू क्या मजिस्ट्रेट है या डीएम है जो हेलमेट साथ लेकर नहीं चलता पत्रकार ने कहा आप इस तरह अभद्रता क्यों कर रहे अगर हेलमेट नहीं है तो आप आपकी जो कार्यवाही बनती है कीजिए वहीं पत्रकार बबलू सागर ने ये दोहरा दिया कि बाकी जो आपके सामने से तमाम लोग बगैर हेलमेट के निकल रहे हैं इन को रोककर आप क्यों नहीं चालान काट रहे हैं इतने पर दरोगा जावेद अख्तर आग बबूला हो गये और कहने लगे तू अपने से मतलब रख औरों से तुझे क्या मतलब यह सारा बाक्यात वहां मौजूद भीड़ सुन रही थी पत्रकार बबलू सागर ने बताया दरोगा जावेद अख्तर ने उनसे हेलमेट के बहाने जानबूझकर अभद्रता और दुर्व्यवहार किया वे कानून का पालन करते हैं अगर दरोगा जावेद अख्तर को हेलमेट न होने पर चालान काटना था तो काट देते कानून कार्यवाही जो करते वो उन्हें स्वीकार थी क्योंकि वे कानून मानते हैं लेकिन जिस तरह दरोगा जावेद अख्तर ने अपने मोटिव के हिसाब से सरेआम लोगों के सामने उनसे अभद्रता की उससे उनके मान सम्मान को भारी क्षति पहुंची है जिसकी शिकायत मौके पर फोन के द्वारा थाना प्रभारी बिशारतगंज शीतांशु शर्मा के साथ साथ पुलिस विभाग के अन्य उच्चाधिकारियों से की गई है वहीं पृकरण में पत्रकार के साथ पुलिस का इस तरह से व्यवहार को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त व्याप्त है वहीं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (ABPSS) के प्रदेश सचिव हैदर खान ने कहा अगर मामले में जल्द ही कार्यवाही नहीं की गई तो वे अपने संगठन के पत्रकार साथियों के साथ थाना विशारतगंज का घेराव करेंगे वहीं मामले में ट्वीटर हैंडल के जरिए बरेली जनपद व अन्य जगह के पत्रकारों ने आईजी रेंज बरेली,एडीजी जोन बरेली, डीजीपी यूपी,यूपी पुलिस से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है

पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने आंवला सीओ को मामले की जांच कार्रवाई हेतु आदेशित किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page