खबर जिला बरेली तहसील नवाबगंज से आपको बताते चलें 121 विधानसभा नवाबगंज से भाजपा से विधायक पद के दावेदार रमेश गंगवार का काफिला नवाबगंज से होते हुए फरीदपुर तहसील से होते हुए आज नवाबगंज से 200 से ढाई सौ गाड़ी के काफिले के साथ दोचरा में आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ विशाल शक्ति प्रदर्शन किया जिसमें रमेश गंगवार के काफिले के साथ करीब ढाई हजार किसान मौजूद रहा किसान सम्मान रैली में रमेश गंगवार के समर्थकों देखते हुए विरोधियों के पैरों तले जमीन खिसक गई मुख्य अतिथि के रुप में आए किसान सम्मान रैली में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी राधा मोहन सिंह ने किसान सम्मान रैली को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की नीतियों बा जन जन तक भाजपा के काम के बारे में सभी को बताया और आने वाली चुनाव को लेकर भाजपा सरकार को भारी बहुमत से प्रचंड जीत दिलाने की बात कही रमेश गंगवार ने बताया कि अगर मुझे नवाबगंज 121 विधानसभा से भाजपा से टिकट मिलेगा तो मैं 121 विधानसभा नवाबगंज में भारी बहुमत और प्रचंड जीत हासिल करूंगा।