सम्भल। धनारी गुन्नौर में स्थित चौधरी अजय पाल सिंह इंटर कॉलेज धनारी में 15 दिसंबर 2021 को अमृत महोत्सव आयोजन समिति के तत्वाधान में आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव कार्यक्रम किया गया कॉलेज की छात्राओं ने वंदे मातरम गायन कर कार्यक्रम की शुरुआत की संचालन कर रहे आयोजन समिति के जिला सदस्य नवनीत गाँधी समाज सेवक ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कहां देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे जैसे क्रांतिकारियों ने अपना देश की आजादी देश की खुशहाली के लिए सर्वत्र निछावर कर दिया उसी प्रकार सभी छात्र-छात्राओं व युवाओं को भी इस देश को अपनी भारत माता मानकर अपनी जिम्मेदारिया निभाते हुए देश हित समाज हित में योगदान करना चाहिए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर आयोजन समिति के जिलाध्यक्ष भुवनेश कुमार शिक्षक ने देश के क्रांतिकारियों एवं उनके योगदान को याद करते हुए सभी को बताया के देश की आजादी किसी एक संगठन या कुछ खास लोगों की वजह से नहीं मिली बरन बहुत से संगठनों ने अपना योगदान दिया 7 लाख से अधिक देशभक्तों ने अपनी जान की बाजी लगाई तब जाकर देश आजाद हुआ उन्होंने बताया कि देश की पराधीनता के मुख्य कारण आपसी फूट और स्वार्थ ईर्ष्या और द्वेष कुछ अंधविश्वास व अपनों का विश्वासघात रहें उन्होंने जाति धर्म भाषा क्षेत्र आदि के नाम पर ना बटने की अपील की क्रांतिकारियों के चित्र घरों में लगाने की अपील छात्र छात्राओं से की वह मिलकर भारत को एक बार फिर विश्व गुरु व महाशक्ति बनाने का आह्वान किया कार्यक्रम के अंत में देश के पूर्व CDS सेना प्रमुख विपिन रावत एवं अन्य शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई व राष्ट्रगान किया गया। अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने देश की आजादी के बारे में बताया एवं आयोजन करने के लिए जिला आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में उपस्थित कुलदीप सिंह अमित कुमार राघव अनुपम शर्मा दयानंद यादव मंयक योगेश नवनीत गाँधी आदि रहें।