सनसनी खबर 24 बरेली
नवाबगंज विकासखंड के ग्राम पंडरा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य।शिविर मेले का उद्घाटन करते हुए डॉ आशुतोष गंगवार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, डॉ आशुतोष गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि वह आवारा पशुओं के लिए जल्द ही पशु शेड का निर्माण हर गांव में करवाएंगे, आशुतोष गंगवार जी ने बताया कि अभी बहुत जल्द ही अधकटा नजराना ग्राम में बहुत बड़ी गौशाला का उद्घाटन वह कर चुके हैं, जिसमें सभी आवारा पशुओं के रहने की व्यवस्था है और बहुत से आवारा पशु वहां पर रह रहे हैं और ग्रामवासी अधकटा में पशुओं को छोड़ कर जाते हैं, और साथ में ही उन्होंने बताया कि इस श्रम कार्ड ,आयुष्मान कार्ड एवं पशु बीमा की योजनाएं भी सभी लाभार्थियों को प्राप्त हो रही हैं, और साथ में ही उन्होंने अनुरोध किया कि सभी लोग इ श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं पशु बीमा जल्द से जल्द ही करवाएं ,जिससे सभी लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ मिले और हर तरफ खुशहाली दौड़े मौजूद रहे राजीव गंगवार भाजपा मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय प्रधान हरनारायण धर्मपाल डॉ आशुतोष गंगवार के छोटे भाई अतुल गंगवार डां।रवीन्द।मौजूद रहे।