नवाबगंज121 विधानसभा प्रदीप कुमार सूरी ने दावा पत्र जिला अध्यक्ष को सौंपा।

सनसनी खबर 24

बरेली।बरेली 121 विधानसभा नवाबगंज से आपको बता दे नवाबगंज121 विधानसभा भाजपा से चार उम्मीदवार पहले से ही हैं जिसमें स्वर्गीय विधायक केसर सिंह गंगवार के पुत्र विशाल गंगवार वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर एमपी आर्य समाजसेवी रमेश गंगवार भुजेंद्र गंगवार यह 4 नाम तो पहले से ही नवाबगंज 121 विधानसभा की जनता को पूरी तरह से मालूम है कि भाजपा खेमे से नवाबगंज 121 विधानसभा भाजपा से 4 दावेदार विधायक पद के दावेदार हैं लेकिन पांचवी दावेदारी की बात कहे तो टिकट को लेकर मची खींचतान के बीच एक और दावेदार ने भाजपा से टिकट के लिए अपना दावा ठोक डाला कस्बे के प्रदीप कुमार सूरी एडवोकेट ने गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को संबोधित अपना दावा पत्र पार्टी के भाजपा से बरेली के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा को दाबा पत्र सौंपा प्रदीप कुमार सूरी ने दावा करने के साथ ही अपना भाजपा 121 विधानसभा नवाबगंज से 5 दावेदार हो गए है प्रदीप कुमार सूरी जन्म से ही भाजपा से जुड़े नोटरी अधिवक्ता रहे हैं प्रदीप कुमार सूरी मरहूम स्वर्गीय बलदेव राज सूरी के भतीजे हैं आरएसएसएस से जुड़े रहे हैं।

भाजपा के पुरोधा कहे जाने वाले श्री सूरी ने 1978 में विधानसभा चुनाव लड़ा था और मात्र 1100 मतों से वह चुनाव हार गए थे विधानसभा क्षेत्र के जातिगत समीकरण के साथ पार्टी से टिकट का दावा करने वाले प्रदीप कुमार सूरी भाजपा युवा मोर्चा के साथ ही भाजपा स्थानीय निकाय मोर्चा के जिला अध्यक्ष जेल विजिटर दूरसंचार समिति के सदस्य रहने के साथ ही वर्तमान समय में नवाबगंज कस्बे के ही श्री कृष्णा इंटर कॉलेज में प्रबंधक के रूप में तैनात हैं वह कस्बे में रामलीला और श्री कृष्ण जन्माष्टमी कमेटी के सदस्य भी हैं 56 वर्षीय श्री सूरी एक विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को संबोधित अपना दावा पत्र में श्री सूरी ने नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र में अपनी जीत के आंकड़े भी पेश किए उनके दावा करने के साथ ही भाजपा में टिकट के 5 दावेदार नवाबगंज 121 विधानसभा से हो गए हैं अब भाजपा से टिकट मांगने वालों की तादाद 5 हो गई है देखना होगा कि पार्टी किस पर अपना दाव लगाती है और किसको नवाबगंज 121 विधानसभा भाजपा से से टिकट देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page