बरेली । जनपद के थाना क्षेत्र विशारतगंज अन्तर्गत आने वाले बलेई भगवन्तपुर की दलित समाज की महिलाएं बेटियां गांव में ही होली मिलाप को इकठ्ठी होकर जा रही थी तभी रास्ते में गांव के अराजक तत्वों ने उनसे छेड़छाड़ करते हुए फब्तियां कसीं कहा कि बताओ कौन सी अच्छी लग रही है उसको ही उठा लेते हैं महिलाओं ने जब ये बात अपने परिवार के लोगों को बताई तो परिवार के लोग छेड़छाड़ और फब्तियां कस रहे लोगों के परिवार बालों से शिकायत की तो उल्टा उन्हें ही जातिसूचक गालियां देते हुए धमकाया गया था अवैध हथियारों से फायरिंग की गई थीऔर कहा गया तुम्हारी बहन बेटियों को घर में घुसकर उठा लेंगे तुम क्या कर लोगेदलित समाज के लोगों ने बताया अवैध तमंचे का वीडियो भी उन्होंने बना लिया जो थाना प्रभारी को भेजा गया दलित समाज के दर्जनों लोगों ने अराजक तत्वों के खिलाफ थाना विशारतगंज में नामजद तहरीर दी थी

वहीं मामले में थाना पुलिस द्वारा बलेई भगवन्तपुर के पांच व मुशर्रफपुर के दो लोगों समेत सात लोगों दिनेश सिंह पुत्र मुनेंद्र सिंह,उर्वेश सिंह पुत्र वीरपाल सिंह, अक्षय सिंह पुत्र वीरपाल सिंह, मुनेंद्र पाल सिंह पुत्र रामपाल सिंह, उमेश पाल सिंह पुत्र रामपाल सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह,सुरज सिंह के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है