बिशारतगंज। मंगलवार को बिशारतगंज स्टेडियम संघर्ष मोर्चा द्वारा एक वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बिशारत गंज के चेयरमैन सूरजपाल मौर्य एवं नगर अधिशासी अधिकारी श्री शिवपूजन सिंह जी द्वारा किया गया।
पहला मैच कैमुआ व बिशारत गंज की एकता टीम के बीच हुआ था जिसमें एकता टीम ने कैमुआ की टीम को 21-09 से हराया था जिसमे मैन ऑफ द मैच मुनीश गोस्वामी को चुना गया।
टूर्नामेंट का आयोजन ब्रजेश आज़ाद के द्वारा किया गया।
इस मौके पर रविन्द्र सागर,हामिद सलमानी,मुसद्दीक अंसारी,सचिन आदि लोग रहे।
रिपोर्ट-सूरज सागर।