ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ आशुतोष गंगवार ने बाउंड्री वॉल सुंदरीकरण का किया उद्घाटन
बरेली। नवाबगंज विकासखंड के ग्राम धरारा में पंचायत घर एवं ग्राम श्यामपुर में स्कूल की बाउंड्री वाल, सुंदरीकरण का उद्घाटन करते हुए एवं अपनी सभी सरकार की योजनाओं का विवरण करते हुए डॉ आशुतोष गंगवार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ,साथ डॉक्टर एमपी आर्य में सभासद सोनू राठौर, अकरम मंसूरी प्रभु दयाल प्रधान एडीओ पंचायत प्रदीप सक्सेना,ग्राम विकास अधिकारी श्यामाचरण प्रधान माखनलाल आदि एवं बहुत से ग्रामवासी मौजूद रहे डॉ आशुतोष गंगवार ने अपने संबोधन में बताया कि वह इसी तरीके से हर ग्राम में सुंदरीकरण एवं विकास की लहर को दौड़ आते रहेंगे और उन्होंने बताया , की हमारी सरकार की जितनी भी नीतियां जितनी भी योजनाएं हैं वह केवल ग्राम वासियों के लिए और भारतवासियों के हित में है स्कूलों के नवीनीकरण, गौशाला सैड ,जनधन खाता फसल बीमा हर गांव में पंचायत घर प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सुमंगल योजना आदि के विषय में जानकारी दें