ब्यूरो रिपोर्ट सनसनी खबर 24
बरेली। मामला बरेली के भदपुरा क्षेत्र से है जहां क्षेत्र के एक गांव की महिला ने गांव के ही युवक पर दुराचार करने का आरोप लगाया है
जानकारी के मुताबिक महिला के परिवार के सदस्य 13 फरवरी को एक दावत में क्षेत्र से बाहर गए हुए थे प्रार्थिनी के मुताबिक जब वह घर से शौच के लिए दरवाजे से बाहर निकली तो गांव के ही रहने वाले खुशाली के पुत्र कड़े राम कड़े राम के पुत्र योगेंद्र तथा महेंद्र उर्फ मुकेश घर के बाहर खड़े हुए थे जिन्होंने प्रार्थिनी को दबोच कर मुंह बंद कर जबरन अपने घर खींच के ले गए तथा प्रार्थिनी की छाती पर तमंचा रख कर चीखने चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दुराचार किया तथा रात भर बंदी बनाकर रखा प्रार्थिनी ने मामले की शिकायत अपने परिजनों से की इस पर प्रार्थिनी के परिजनों ने मामले की शिकायत क्योलडिया थाना तथा उच्च अधिकारियों से कर न्याय की गुहार लगाई है वही पुलिस जांच पर जुटी है अब देखना यह है मामले में कहां तक सच्चाई है।