रिपोर्ट-सूरज सागर।
बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन तथा क्षेत्र अधिकारी फरीदपुर महोदय तथा थानाध्यक्ष भूता महोदय के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 16 /12/ 2021 को मुकदमा अपराध संख्या370/21 धारा 323 324 504 506 308 आईपीसी में वांछित चल रहे दो सगे भाई अभियुक्त क्रम से अर्जुन पुत्र घनश्याम लाल व जय वीर पुत्र घनश्याम लाल निवासी ग्राम अहरौला को एरोला चौराहे से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है थाना भुता जनपद बरेली
भुता s o अश्वनी कुमार का गुड वर्क आए दिन देखने को मिल रहा है।