सनसनी खबर 24 न्यूज़
बरेली। बरेली में रविवार को मजदूर मंडल उत्तर प्रदेश के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में मजदुरों के लिए कर्मठता संघर्ष करने की आवाज उठाई गई । मजदूर मंडल जिला बरेली का सम्मेलन आज आदेश दिवाकर जी की अध्यक्षता में गंगापुर में सम्पन्न हुआ , सम्मेलन में मंच पर अनिल पटेल , वेद प्रकाश बाल्मीकि ,विजेंदर देहाती ,लक्ष्मण सिंह राणा , राजाबाबू बाल्मीकि ,कुलदीप कर्मयोगी अतिथियों के रूप में विराजमान रहे । सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राणा ने कहा कि जल्दी ही हम संगठन की युवा सेना और व्यापार प्रकोष्ठ के गठन कर घोषणा करेंगे ,सन्गठन मजदूर हितों की लड़ाई लड़ते ही रहेगा , वेदप्रकाश बाल्मीकि ने बाबासाहेब डॉ अम्बेडकर के क्रियाकलापों के माध्यम से मजदूरों के संघर्ष और अधिकार की बात रखी ,बरेली कॉलेज के कर्मचारी नेता जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि मजदूरों के दम से ही आज दुनिया रोशन है हम यदि चाहें तो किसी को भी सत्ता में पहुंचा दें और किसी को भी हटा दें ,हमें जागने और संगठित होने की जरूरत है ,सभा को कुलदीप कर्मयोगी ,अनिल पटेल ,राजा बाबू बाल्मीकि ,मास्टर श्याम सुंदर आदि वक्ताओं ने संबोधित किया, भारी संख्या में आज लोगों ने मजदूर मंडल की सदस्यता भी ली जिनमें सगीर अंसारी , शहंशाह हसन, गौस अली मंसूरी ,अनस कुरैशी , आदि प्रमुख रहे , सम्मेलन में नए सदस्यों के साथ अनिल पटेल और जितेंद्र मिश्रा को माल्यार्पण कर स्वागत किया ,इस सम्मलेन के बाद खिचड़ी सहभोज की भी व्यवस्था की गई थी ,सभी आगन्तुकों को ने खिचड़ी सहभोज किया ,इस मौके पर संचालन आदेश दिवाकर ने किया ,सभा में दींन दयाल लोधी , आफताब अंसारी , तारावती , बीरा बती ,राम लाली बेबी , दीपक ,संजीव , अरुण गौतम , मुकेश सागर ,नंन्हे शाह ,आदि लोग मौजूद रहे ।।।।।