बरेली । जी हां आपको बता दें लम्बे समय से जनपद भर की तहसीलों में पनप रहे अवैध अस्पताल, नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर बरेली स्वास्थ्य विभाग का कार्यवाही का चाबुक ढीला होने के कारण व वहीं कुछ विभागिये सांठगांठ करके संचालकों द्वारा मरीजों की जान से खिलवाड़ करने इलाज के नाम पर गरीबों को खाकीन करने का धंधा जोरों पर नजर आया गरीबों की लगातार शिकायतें मीडियाकर्मियों से की जा रही थी जिस पर आपको बता दें बीते बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बलबीर सिंह को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ गया मीडिया कर्मियों के तीखे सवालों पर सीएमओ डॉ बलबीर सिंह ने आंवला एमओ आईसी को तत्काल फर्जियों की जांच कर उन पर कार्यवाही करने के आदेश दिए थे आज आंवला एम ओ आईसी इंतजार हुसैन ने आंवला में कुछ अस्पतालों पर पंहुचकर उनसे कागजात दिखाने को कहा तो वे नहीं दिखा पाये एम ओ आईसी इंतजार हुसैन ने बताया आंवला सब्जी मंडी के सामने चल रहे गुरु नानक हास्पिटल को बिना रजिस्ट्रेशन के चलने सील कर दिया गया वहीं शिवा नर्सिंग होम को भी कल तक कागजात दिखाने को कहा हैएम ओ आईसी इंतजार हुसैन ने बताया आज से फर्जियों के खिलाफ आंवला में अभियान शुरू हुआ है फर्जियों की जानकारी मिलती जायेगी और उन पर कार्यवाही होती रहेगी ।