सनसनी खबर 24
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी..
यूपी , उत्तराखंड , गोवा , मणिपुर पंजाब में होने है चुनाव।
पूरे प्रदेश में लागू हुई आदर्श आचार सहिंता।
कोविड नियमो के साथ कराए जाएंगे चुनाव। हर बूथ पर मास्क , सेनेटाइजर की होगी व्यवस्था। पद यात्रा, रोड शो , साइकिल बाइक रैली पर रोक। 15 जनवरी तक जनसभाओं पर रोक। वर्चुअल रैली के जरिए होगा चुनावी प्रचार। डोर टू डोर कैम्पेन के किये 5 लोगो को ही इजाजत।यूपी में सात चरणों मे होगा चुनाव।
यूपी में पहला नामांकन 14 जनवरी को होगा।डिजिटल वर्चुअल तरीके से पार्टी अपना प्रचार करेंगी इलेक्शन कमिशन दिल्ली।पदयात्रा रोड शो पर रोक इलेक्शन कमिशन।15 जनवरी तक रोक लगाई गई।साइकिल और बाइक रैली पर भी रोक। ईलेक्शन के बाद जख्म का कोई प्रावधान नही।डोर टू डोर प्रचार के लिए पांच लोगों की इजाजत इलेक्शन कमिशन दिल्ली।रात 8:00 बजे के बाद चुनाव प्रचार पर रोक इलेक्शन कमिशन।नुक्कड़ सभा बाइक रैली पर रोक इलेक्शन कमिशन।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होगा पूरा इलेक्शन कमिशन दिल्ली।
मीडिया का चुनाव में अहम रोल रहा है। इलेक्शन कमिशन दिल्ली।
मीडिया हमारा दोस्त है इलेक्शन कमिशन।CEC
मतदान का समय 1 घंटे बढ़ाया चुनाव आयोग।
पांच राज्यों का चुनाव 7
चरणों में होगा पूरा दिल्ली चुनाव आयोग।
यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को। चुनाव आयोग।
यूपी में 14 फरवरी को दूसरे चरण का चुनाव होगा।
यूपी में 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान।
यूपी में 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान।
यूपी में 27 फरवरी को पांचवें चरण का मतदान।
10 मार्च को 5 राज्यों की काउंसलिंग।
10 मार्च को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मतदान की होगी गिनती।
यूपी में 3 मार्च को छठे चरण का मतदान होगा।
उत्तर प्रदेश में 7 मार्च को होगा सातवें चरण का मतदान।
10 मार्च को 5 राज्यों की वोटों की होगी गिनती।