खबर जिला बरेली तहसील नवाबगंज आपको बताते चलें 121 विधानसभा नवाबगंज से भाजपा से विधायक पद के दावेदार रमेश गंगवार की पत्नी पुष्पा गंगबार ने आज 121 विधानसभा ब्लॉक भदपुरा के गांव कोठा मक्खन मुड़िया जगरूप विलास नगर जोत जागीर कमलापुर सहित कई गांव में रमेश गंगवार की पत्नी पुष्पा गंगवार ने जनसंपर्क किया जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण उनके साथ रमेश गंगवार को गांव में ग्रामीणों से मिल रहा भारी समर्थन रमेश गंगवार की पत्नी पुष्पा गंगवार विधानसभा चुनाव को लेकर गांव में प्रचार प्रसार ब जनसंपर्क में लगी हुई है ग्रामीणों ने बताया कि रमेश गंगवार दिलों की धड़कन है ग्रामीणों ने बताया कि वह इस बार भाजपा से विधायक पद के उम्मीदवार हैं भाजपा से टिकट मिलने पर जनता उन्हें भारी बहुमत से विजई बनाएगी ग्रामीणों ने बताया कि जनता उन्हें इस बार विधायक के रुप में देखना चाहती है टिकट मिलने पर विधायक रमेश गंगवार को बनाएंगे ग्रामीणों ने बताया की हर सुख दुख की घड़ी में रमेशगंगवार हमारे जन संपर्क में रहते हैं ग्रामीणों ने बताया कि वह एक मसीहा के रूप में हैं।
रिपोर्ट-सूरज सागर।