रमेश गंगवार ने डेढ़ सौ बसों 100 कारों के साथ 4000 हजार ग्रामीणों के साथ फतेहगंज पश्चिमी रैली में दिखाया अपना दमखम।

रिपोर्ट- कुलदीप सक्सेना।

खबर जिला बरेली तहसील नवाबगंज 121 विधानसभा नवाबगंज से आपको बताते चलें भाजपा से विधायक पद के दावेदार रमेश गंगवार ने आज भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन फतेहगंज पश्चिमी में आज डेढ़ सौ बसों के साथ एवं 100 कारों के काफिले के साथ एक विशाल रैली के साथ फतेहगंज मैं विशाल रैली प्रदर्शन दिखाया वही उनके साथ गांव एवं नगर की जनता कई हजार लोग रमेश गंगवार के साथ मौजूद रहे रमेश गंगवार के नारे के साथ रमेश गंगवार का काफिला नवाबगंज से निकलते हुए फतेहगंज पश्चिमी पहुंचा जिन्होंने अपने काफिले की पहचान अलग बनाई रास्ते में रमेश गंगवार को लोगों ने फूल मालाओं के साथ जबरदस्त जगह जगह पर स्वागत किया और भाजपा से टिकट मांग रहे रमेश गंगवार के करीब ढाई तीन हजार समर्थक फतेहगंज की रैली में मौजूद रहे जिन्हें देखकर लोगों ने देखा कि यह रैली सबसे बड़ी रैली है जो कि नवाबगंज से लड़ रहे विधायक पद के दावेदार रमेश गंगवार की ही गाड़ियों का काफिला देखकर अब तो गांव की जनता अनुमान लगाने लगी है की यह रैली जरूर इतनी बड़ी है तो रमेश गंगवार की है रमेश गंगवार की रैली में कई हजार समर्थक मौजूद रहते हैं क्योंकि रमेश गंगवार युवा दिलों की धड़कन एवं ग्रामीणों के दिलों में राज करते हैं सभी गरीब तबके के लोग रमेश गंगवार को भारी सपोर्ट करते हैं सभी लोगों ने रास्ते में जगह-जगह में गाड़ियों के काफिले को भीड़ के साथ देखकर रमेश गंगवार का अनुमान लगाया वही रमेश गंगवार ने बताया कि अगर मुझे भाजपा से टिकट मिलता है तो मैं नवाबगंज तहसील का नक्शा बदल दूंगा और भारी बहुमत से जीत प्राप्त करूंगा जो आज तक के इतिहास में किसी विधायक ने नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page