संवाददाता सूरज सागर।
बरेली।बेसिक शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार नवाचारी शिक्षक अपने कार्य को प्रस्तुत करने प्रयागराज कार्यशाला जा रहे है।मिशन शिक्षण संवाद कई वर्षो से बेसिक शिक्षा के उत्थान के लिए कार्य कर रहा हैं। प्रतिवर्ष इसकी राज्य स्तर की कार्यशाला आयोजित होती हैं।जिसमे इस बार रूपेन्द्र सिह (प्र0अ0) प्रा0वि0 मानपुर विकास क्षेत्र मझगवॉ, महावीर सिंह (प्र0अ0) प्रा0वि0 जल्लापुर रामदयाल विकास क्षेत्र क्यारा, अर्पण कुमार आर्य(स0अ0) उच्च प्राथमिक विद्यालय लावाखेड़ा तालिब हुसैन विकास क्षेत्र नवाबगंज तथा रूची शर्मा (स0अ0) उच्च प्राथमिक विद्यालय पीताम्बरपुर विकास क्षेत्र नवाबगंज प्रतिभाग करेगे तथा नवाचारों को प्रस्तुत करेंगे। रूपेन्द्र सिंह जो मिशन शिक्षण संवाद के एडमिन है तथा सामुहिक सहभागिता के क्षेत्र मे अद्वितीय प्रयास करते रहे है ने बताया कि महावीर सिंह जो अपने TLM तथा स्काउटिग के लिए जाने जाते है वे बरेली की तरफ से PPT प्रजेंटेशन प्रस्तुत करेंगे। तथा अर्पण कुमार आर्य की बोलती किताब तथा रुचि शर्मा की प्रार्थना संकलन का विमोचन होगा। तथा रुचि शर्मा एक गीत की प्रस्तुति भी कार्यशाला मे करेंगे।
रूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी प्रतिभागी शिक्षा के क्षेत्र मे अद्वितीय योगदान दे रहें हैं। इसी लिए इनका चयन कार्यशाला के लिए किया गया हैं।
रूपेंद्र सिंह इससे पूर्व भी कई बार राज्य स्तरीय कार्यशाला में चयनित हो चुके हैं एवं अपने श्रेष्ठ करें उसे इन्होंने विकास क्षेत्र मझगवां का नाम रोशन किया है अपने प्रेरक प्रयासों एवं उत्कृष्ट शिक्षा के लिए रूपेंद्र सिंह जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश में जाने जाते हैं विकास क्षेत्र मझगवां के लिए यह उपलब्धि है गौरवान्वित करने वाली है रूपेंद्र सिंह के चयन पर खंड शिक्षा अधिकारी मझगवां श्री दिलीप कुमार कनौजिया समस्त एआरपी मझगवां ने रूपेंद्र सिंह को बधाई दी