संवाददाता सूरज सागर।
बरेली। आज राष्ट्रीय लोकदल जिला बरेली के पदाधिकारियों की बैठक पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष मा0 अशफ़ाक अली खान पूर्व विधायक जी रहे ,बैठक का मुख्य कारण 23 दिसम्बर को इगलास अलीगढ़ में चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर होने वाली रैली के संबंध में रही।
मीटिंग में क्षेत्रीय अध्यक्ष मा0 अशफ़ाक अली खान जी नें आगामी 2022 के चुनाव के सम्बंध में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए और कहा कि सभी रालोद साथी अभी से चुनाव की तैयारी में अपने अपने क्षेत्र में डट जाये। जनता के बीच जाकर अपनी पार्टी की नीतियों को और पार्टी द्वारा जारी चुनावी घोषणा पत्र को जन जन तक पहुचाये। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी जी के संदेश का जनता में प्रचार करें।
इसके साथ ही बताया कि 23 दिसम्बर को किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी का जन्मदिन इगलास में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है जो गठबंधन रैली के रूप में सभा होगी जिसमें हमारे राष्ट्रीय नेता भी उपस्थित रहेंगे अतः बरेली जिले से ज्यादा से ज्यादा संख्या में साथी लोग पहुचें।
बरेली के कार्यकर्ताओं की माँगपर एक सीट के लिये केंद्रीय नेतृत्व से मांग भी की गई है की बरेली में भी प्रत्याशी हो
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बाकर अली खान ने भी सभी कार्यकर्ताओं से रैली में पहुचने की अपील की बैठक को क्षेत्रीय संगठन महासचिव मोहित चौधरी जी ने भी सम्बोधित किया। भीम आर्मी के आंवला बिधान सभा अध्यक्ष आफताब खान ने आज पार्टी जुआइंग की।
बैठक में मुख्य रूप से रुहेलखण्ड मण्डल के महासचिव सर्वेश पाठक जी महानगर अध्यक्ष विजय बहादुर सक्सेना ,रुहेलखण्ड उपाध्यक्ष जाफर मंसूरी,मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर गुलफाम खान,जाविर खान,डालचंद मौर्य,शिद्धार्थ,अहसान अली मंसूरी,इंटयाज हुसेन इदरीसी,इसाकत अल्वी, अहमद,पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शाहवांन खान,निर्मल विनती,ओमपाल कश्यप एडबोकेट,कमलजीत सिंह,सहादत हुसेन ,सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय प्रकाश चौधरी, मुख्तयार सिंह,कालका प्रसाद, हर पवन सिंह, महेश बाबू शर्मा,आदर्श गंगवार, सतीश भास्कर,सुखलाल कश्यप, राजवीर उपाध्याय ,मो0 बाहिद,इमरान गद्दी,मो0 खालिद,शाकिर अली मंसूरी,अली हसन मंसूरी,रवि ढाका, सचिन चौधरी, सुरेंद्र सिंह,रफीक अहमद,खुर्शीद आलम,अथर अली,वीरेंद्र पाल गंगवार, संगीता, शिवानी श्रीवास्तव,अबरार अली,शकील अहमद, मनोज मिश्रा,नंद किशोर मिश्रा, समीर खान,सलामत हुसेन ,शमीम अंसारी,नॉरंग सिंह यादव, अफसार खान,सबाब खान ,बाबू हुसेन,कपिल चौधरी,उपदेश सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।