संवाददाता सूरज सागर।
बरेली। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चौधरी जयन्त सिंह जी का 43 वां जन्मदिन बरेली में पार्टी कार्यालय चौपला पर बड़े धूमधाम से मनाया गया सबसे पहले जिला अध्यक्ष बाकर अली एवं उनके सभी पदाधिकारियों ने गरीबों को फल वितरण कराया इसके बाद पार्टी कार्यालय पर माननीय जयंत जी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा गया इस अवसर पर रोहिलखंड महासचिव सर्वेश पाठक भी उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष वकार अली ने एवं महानगर अध्यक्ष विजय बहादुर सक्सेना जी ने पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को अपने प्रिय नेता के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी एवं सभी पदाधिकारियों ने अपने प्रिय नेता के दीर्घायु की कामना की सभी ने एक दूसरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी केक फल एवं लड्डुओं का वितरण भी किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से कुलदीप सिंह पवार ,विजय बहादुर सक्सेना राजवीरउपाध्याय , नन्द किशोर मिश्रा, शहादत हुसैन , शिवानी श्रीवास्तव ,संगीता, सोनी, ओमपाल कश्यप, राजकुमारी, सलामत हुसैन, अली हसन मंसूरी, शाकिर अली, राजाराम सागर इम्तियाज हुसैन इरफान मोहम्मद सरताज मोहम्मद हसीन डालचंद मिराज अली शेरखान कलीमुद्दीन नन्हे हुसैन सोहेल खान आसिफ अली हसीन आदि उपस्थित हुए
बाकर अली खान।