संवाददाता सूरज सागर।
बरेली।राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश ने 26 दिसंबर रविवार को राष्ट्रीय लोक दल बरेली :के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष सगीर अहमद एवं महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद वाहिद ने अपने भी क्षेत्र में चलाया बहुजन उदय अभियान /कई जगहों का दौरा कर सैलानी एवं जगतपुर चौराहे पे पाकड़ तले लोगों को एकत्रित कर 22 बिंदुओं का संकल्प पत्र सौंपा। उनकी नीतियों को बताया वहां मौजूदा बंटू भाई, शाहिद भाई ‘ओवैस रजा भाई , सदल मिश्रा आदि लोगों को पत्र के नीतियों का उल्लेख विस्तार से किया फिर भूरे खान गोटिया जोगी नवादा बरखंडी नाथ मंदिर चौकी पर लोगों को पत्र सौंपा और ज्ञापन दिया।
अन्य क्षेत्रों में दौरा कर पत्र सौपे महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद वाहिद एवं मोहम्मद खालिद ने लोगों को पत्र सोैंपे , और साथ में उपस्थित मोहम्मद जुनैद अंसारी ने पत्र की नीतियों को विस्तार से लोगों को बताया।