लड़की हूँ लड़ सकती हूँ अभियान के तहत मैराथन की व्यवस्था का जायजा लेने बरेली पहुंचे अरशद अली खान।

संवाददाता सद्दाम खान


बरेली । बरेली में लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान के तहत 4 जनवरी को होने वाली मैराथन की व्यवस्था लेने के लिए आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव अरशद अली खां गुड्डू एडवोकेट अपने प्रभार क्षेत्र जनपद बरेली पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रीय सचिव श्री तौक़ीर आलम के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और मैराथन को पूर्णत सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओ के साथ एक बैठक पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन के निवास पर की।
अरशद खान ने बताया कि यह मैराथन केवल 15 वर्ष से अधिक आयु वाली बालिकाओं के लिए हैं जिसे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय प्रियंका गांधी जी के आह्वान पर जिला स्तर पर आयोजित किया जा रहा है जो बिशप इंटर कालेज बरेली ग्राउंड से प्रारम्भ होकर अय्यूब खां चौराहा से शहमत गंज चौराहा से गांधी उद्यान होते हुए वापस विशप इंटर कालेज पर (5 किमी) समाप्त होगी जिसे प्रात: 08:00 हरी झंडी दिखाई जाएगी।
अरशद गुड्डू ने बताया कि इस मैराथन में लगभग दस हजार बालिकांए प्रतिभाग करेंगी।प्रथम विजेता को स्कूटी तथा उसके बाद 25 विजेताओं को स्मार्ट फोन और 100 विजेताओं को फिटनेस बैंड एंव सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट दी जाएगी।अरशद गुड्डू ने कहा कि यह मुहिम एक बदलाव लेकर आएगी,प्रदेश में महिलाओं को जोडे जाने की कवायद अब रंग ला रही है,लडकियों और महिलाओं का माननीय प्रियंका गांधी पर विश्वास दिन ब दिन बढ़ रहा है।
मीटिंग में राष्ट्रीय सचिव तौक़ीर आलम,पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन,यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव,प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप,असलम चौधरी,ज़िलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी,महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला , यूथ कांग्रेस रामपुर के जिलाध्यक्ष एकलव्य कुमार, क़मर गनी ज़िला महासचिव, इशत्याक रज़ा ज़िला अध्यक्ष कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग बरेली व ज़ीशान रजवी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page