विद्यालय टाइम में गुरुजी का लेडीस कलाकारों पर नोट उड़ाने का वीडियो वायरल।

सनसनी खबर…

टाइम ड्यूटी का और मास्साब रंगशाला में बालाओ पर उड़ा रहे नोट

बरेली की तहसील आंवला के ब्लाक रामनगर के गांव सुनराशि के प्राथमिक विद्यालय में तैनात अध्यापक जगदीश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है मामला आंवला के ब्लाक रामनगर के प्राथमिक विद्यालय सुन राशि का है जहां पर एक अध्यापक लेडीस कलाकारों पर नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं।
रामनगर ब्लॉक के गांव सुन राशि में बीते 2 दिन पहले एक बारात आई थी दिन जोकि दिन वापसी बराती दोपहर 1:00 बजे के समय बारात चढ़ती हुई स्कूल के पास से गुजर रही थी।

मास्टर साहब बच्चों को पढ़ाने की वजह लेडीस कलाकारों के बीच ढिंचक लड़ आने लगे जहां पर बताया जा रहा है कि मास्टर साहब को जिस समय बच्चों को पढ़ाने में लगाना चाहिए था वह समय लेडीस डांसरों के साथ ढिंचक लड़ रहे थे मामला यहीं नहीं रुकता हद तो तब हो गई जब मास्टर साहब लेडीस कलाकारों के स्टेज पर चढ़कर मौज मस्ती लेने लगे बताया जा रहा है की मास्टर साहब अपने एक मित्र के साथ एक वीडियो में पांच सौ का नोट दिखाते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें सा प दिखाया जा रहा है कि अपने मित्र के सिर पर रखकर 500 का नोट लेडीस कलाकारों को लूट आने का प्रयास कर रहे हैं मामला यहीं नहीं रुकता हद तो जब हो गई जब मास्टर साहब रंगशाला की बॉडी पकड़कर रंगशाला पर चल रहे हैं और लेडीस कलाकारों के बीच जाकर मौज मस्ती लेने का प्रयास कर रहे हैं बताया जा रहा है की मास्टर साहब पढ़ाई की वजह लेडीस रंगशाला में लगे हुए हैं अब सवाल यह उठता है कि जो अध्यापक स्कूल में सरकार व्यवस्था शिक्षा पर जोर दे रही हो वही अध्यापक एक रंगशाला पर खड़े होकर क्या संदेश देना चाह रहे हैं जो अध्यापकों को बार बार योगी सरकार शिक्षा पर जोर दे रही हो वहीं पर अध्यापक एक रंगशाला पर चढ़कर लेडीस कलाकारों पर नोट उड़ाए और ढिंचक लड़ाई तो इसमें समाज पर क्या असर पड़ेगा।

अब देखना यह होगा कि बरेली का शिक्षा विभाग इन मास्टर साहब पर क्या एक्शन लेता है या फिर शिक्षा विभाग ने ही इन्हें यह सब करने के लिए छूट दे रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page