रिपोर्ट-कुलदीप सक्सेना।
खबर जिला बरेली तहसील नवाबगंज से आपको बताते चलें भाजपा से टिकट मांग रहे हैं 121 विधानसभा नवाबगंज से विशाल गंगवार ने आज फतेहगंज पश्चिमी में आज भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन रैली में अपना दमखम दिखाया विशाल गंगवार ने 300 गाड़ियों के काफिले के साथ नवाबगंज से फतेहगंज पश्चिमी के लिए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन फतेहगंज में अपना एक अलग भारी शक्ति प्रदर्शन दिखाया जिसमें विशाल गंगवार के समर्थकों ने विशाल गंगवार का भारी शक्ति प्रदर्शन किया और भारी संख्या में पहुंचे विशाल गंगवार के समर्थन जिन्होंने बढ़-चढ़कर फतेहगंज पश्चिमी में हिस्सा लिया और भाजपा से 121 विधानसभा नवाबगंज से टिकट मांग रहे विशाल गंगवार का भारी समर्थन किया वही विशाल गंगवार ने बताया कि उन्हो अगर भाजपा पार्टी से टिकट मिलता है तो वह क्षेत्र में अपनी अलग जीत प्राप्त करेंगे जो कि भारी बहुमतों के साथ भारी जीत होगी।