व्यूरो रिपोर्ट। इन दिनों शोसल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में जो युवक बोल रहा है वह बदायूं जनपद के म्याऊं व्लाक क्षेत्र के अहमदनगर रूखाड़ा का रहने वाला है और वीडियो में अपना नाम अनिल बता रहा है वायरल वीडियो में युवक का आरोप है कि उसकी ग्राम पंचायत में बढ़े पैमाने पर मनरेगा घोटाला किया गया है जिसके प्रमाण उसके पास हैं व उन प्रमाणों को मनरेगा की बैवसाइट पर भी देखा जा सकता है युवक का आरोप है कि उनके यहां का ग्राम प्रधान, सचिव व रोजगार सेवक आपसी सांठगांठ करके मनरेगा में फर्जीवाड़ा कर रहे हैं आरोप है कि ग्राम पंचायत रूखाड़ा के ग्राम प्रधान के परिवार के लोग अधिकतर बाहर रहते हैं और आर्थिक स्थिति भी ठीक ठाक है उनके बच्चे भी पढ़ाई लिखाई कर रहे हैं ग्राम प्रधान उनके नाम से जाब कार्ड जारी कर उनमें खूब रूपया डालकर फर्जी तरीके से निकाल रहा है ग्राम प्रधान ने अपने परिवार के
हिरदेश, सुमित धर्मेंद्र पाल पुत्र हरिप्रसाद राजकुमारी पत्नी धर्मेंद्र पाल प्रशांत कुमार पुत्र धर्मेंद्र पाल अनिल कुमार पुत्र रमेश चंद्र सुनील कुमार कुमार पुत्र रमेश चंद्र भाई भतीजे व अन्य लोगों के जाब कार्ड बनवा रखे हैं ताकि ये घोटाला किया जा सके युवक का आरोप है कि ग्राम प्रधान मनरेगा का कार्य ठेके पर करवाता है मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों को चार चार मीटर खुदाई करने का कार्य देता है जो नियम विरुद्ध है वह इसलिए ऐसा करता है मजदूरों से ज्यादा काम कराकर अपने भाई भतीजे के जाब कार्ड में हाजिरी बढ़ा सके युवक ने वीडियो वायरल कर युवक ने ग्राम पंचायत में हुए मनरेगा घोटाले का खुलासा किया है युवक का कहना है उसके पास फर्जीवाड़े के सभी साक्ष्य सबूत हैं यदि अधिकारियों ने इस पर संज्ञान नहीं लिया तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा
वहीं वायरल वीडियो के आरोपों पर अहमदनगर रूखाड़ा के ग्राम प्रधान पति सदन ने कहा उन पर जो आरोप लगाये जा रहे हैं वे बेवुनियाद हैं
देखने बाली बात होगी वायरल वीडियो में युवक द्वारा जो आरोप लगाये जा रहे हैं उन आरोपों को संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारी इस मामले में क्या लीपापोती करेंगे या जांच करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई करेंगे ।
जबकि युवक मामले से संबंधित मजबूत साक्ष्य सबूत अपने पास होने का दावा कर रहा है।

खबर व विज्ञापन हेतु संपर्क करें – 8126579175
