संवाददाता बबलू सागर बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली। मझगवां व्लाक की ग्राम पंचायत खटेटा में एक खंड़जे पर शीशी रोड का निर्माण कार्य एक ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है जिसमे मानकों को दरकिनार कर घटिया सामग्री प्रयुक्त कर लाखों का घोटाला किये जाने का मामला पृकाश में आया है

आपको बता दें खटेटा के ग्रामीणों का आरोप है कि उनके यहां खड़ंजे पर शीशी रोड निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें बढ़े स्तर पर मानकों की अनदेखी कर कार्य मानको को दरकिनार कर कराया जा रहा है आरोप है कि शीशी रोड की साईड में दोनों तरफ जो नाले का निर्माण कराया गया है उसमें पुरानी ईंटों का प्रयोग किया गया है

घटिया मसाले का प्रयोग किया गया शीशी रोड पर पड़े ईंट के गट्टे के ऊपर मिट्टी वाला रेता अधिक मात्रा में डाला जा रहा है ताकि उपरी मटेरियल की बचत हो सके और कागजों में दिखाकर घोटाला किया जा सके ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया सामग्री मानकों के विपरीत कार्य होने की शिकायत ठेकेदार से की परंतु ठेकेदार ने उनकी अनसुनी करते हुए धमकी दी जहां शिकायत करनी है कर दो काम ऐसे ही होगा ठेकेदार लगातार अपने कार्य को अंजाम दे रहा है इस मामले में ठेकेदार का पक्ष जानने की कोशिश की गई परन्तु उसने कुछ भी बताना उचित नहीं समझा और न ही ग्रामीणों के बुलाने पर उनकी कोई बात सुनने आया ग्रामीणों ने बताया कई संबंधित उच्चाधिकारियों से शिकायत कर जांच कर मामले में कार्यवाही की मांग की है गांव के विरोध करने बालों में मुख्य रूप से ओमप्रकाश, तंजीर, सीताराम मौर्य, जयवीर, ज्ञानपालवर्मा, यादराम मौर्य, सुभाष मौर्य के साथ तमाम ग्रामीण रहे।