स्क्रीनशॉटस में मोबाइल नंबर के आधार पर हो सकता है सट्टेबाज गैंग का खुलासा
रिपोर्टर बबलू सागर के साथ सूरज सागर आंवला बरेली।
शोसल मीडिया पर इन दिनों कुछ स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहे हैं वायरल स्क्रीनशॉटस में व्हाट्सएप अकाउंट के माध्यम से दो लोगों के बीच आपसी बातचीत हुई है स्क्रीनशॉट में कुछ नंबरों को एक कागज पर लिखकर उसका फोटो खींचकर एक व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए दूसरे व्हाट्सएप अकाउंट पर भेजे हुए दिखाई दे रहे हैं जिन पर बाकायदा सट्टा के नंबर दिनांक नंबर और भी कुछ दिखाई दे रहा हैवायरल स्क्रीनशॉटस के बारे में जानकारी जुटाई गई तो जानकारों और सूत्रों के मुताबिक ये वायरल स्क्रीनशॉटस थाना विशारतगंज के कस्बा बिशारतगंज के बताए जा रहे हैं वायरल एक स्क्रीन शाट्स में एक मोबाइल नंबर दिखाई दे रहा है जोकि कस्बा बिशारतगंज के ही इमरान नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है जोकि एक बड़ा सट्टा कारोबारी का बताया जा रहा है बताया जाता है कस्बा बिशारतगंज में बड़े पैमाने पर सट्टे का कार्य होता है कस्बा बिशारतगंज में सट्टा खेलने बालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है हालांकि समय समय पर थाना बिशारतगंज पुलिस द्वारा सटोरियों पर कार्यवाही भी की गई है लेकिन फिर भी सटोरियों का हौंसला बुलंद है सट्टेबाजों का कारोबार जारी है कस्बा बिशारतगंज इंचार्ज महावीर सिंह से वायरल स्क्रीनशॉटस के विषय में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जांच कर जल्द कार्यवाही की जाएगीसूत्रों की मानें तो वायरल स्क्रीनशॉटस में जो एक सट्टेबाज सरगना इमरान का मोबाइल नंबर दिखाई दे रहा है बस उसी से ही पूरी सट्टेबाज गैंग का खुलासा हो जायेगा अब खबर पृकाशित होने के बाद देखने बाली बात होगी किस तरह से पुलिस सट्टेबाज गैंग पर कार्यवाही करती है।वहीं मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी कार्यवाही के आदेश दिए हैं।