आंवला। विकासखंड मझगवां की ग्राम पंचायत बेहटा बुजुर्ग गांव में मंगलवार की शाम कटीले तारों की चपेट में आकर एक गोवंशीये पशु की मौत हो थी ग्रामवासी बब्बू खान ने बताया था कि पशु का मृत शरीर मंगलवार की शाम से ही उनके घर के दरवाजे पर पड़ा रहा इस बाबत ग्राम प्रधान एवं ब्लॉक मुख्यालय पर भी सूचना दी गई किंतु किसी ने उक्त संदर्भ में कोई सुध नहीं ली आसपास के ग्रामीणों ने भी आरोप लगाते हुए बताया की गौवंशीये पशु का शव पड़े होने से बच्चों व महिलाओं को भारी परेशानी हो रही है और यहां बदवू फैलना शुरू हो गई है। ग्रामीणों के मुताबिक प्रधान भी उसी रास्ते से गुजरता रहा लेकिन उसको कुछ उचित नहीं सूझा।
इस खबर को सनसनी खबर न्यूज 24 ने प्राथमिकता के आधार पर पृकाशित किया तो आला अधिकारियों मे हड़कंप मच गया बताया जाता है कि अधिकारियों ने ग्राम प्रधान से उक्त मामले की पूछताछ शुरू की तो प्रधान के पैरो तले की जमीन खिसकने लगी प्रधान ने आनन फानन मे जेसीबी मंगाकर कर गौवंशीय पशु को दफनबा दिया।