बरेली । वीर शहीद अमर सीडीएस जनरल बिपिन रावत संस्कार निशुल्क शिक्षा केंद्र जनपद बरेली में अपना एक नाम कर चुका है जिसकी संचालिका है ज्योति ठाकुर यह 3 वर्षों से मंदिर में पेड़ के नीचे गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देती हैं अब जमीनी स्तर को लेकर केंद्र की सहायता की जा रही है ग्राम करगैना के निवासी पन्नू ज्वेलर्स एंड पन्नू क्लॉथ हाउस बदायूं रोड करगैना बाजार के सामने की तरफ से 51 हजार का सहयोग केंद्र के निर्माण में दिया गया।