सनसनी न्यूज़ ब्यूरो।
बरेली सिरौली । आज स्कूटी सवार ठग ने नगर में दो व्यापारियों से अलग अलग घटनाओं को अंजाम देकर दिन दहाड़े 25 हजार का चूना लगाया इस मामले में एक ठग के साथी को व्यापारियों ने पुलिस के हवाले कर दिया जानकारी के मुताबिक व्यापारी से 15 हजार ठग ले। गए बाद में ठगी का अहसास होने पर व्यापारी ने अन्य व्यापारियों को बताया तब व्यापारियों ने ठग के साथ आए एक बुजुर्ग को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।जानकारी के मुताबिक ।रामपुर के थाना शाहबाद के ग्राम ऊँचा गांव के दीपक पुत्र मदन लाल सिरौली में थाना रोड पर कॉस्मेटिक की दुकान चलाते है ।उन्होंने बताया कि आज दोपहर लगभग दो बजे स्कूटी पर सवार होकर दो लोग दुकान पर हार लेने आये जिनमे एक नोजवान एक बुजुर्ग था और तय कर नोटो का हार बनवाने को कहा ।इसके बाद युवक ने 15 हजार के नए नोट मांगे उन्होंने नोट दे दिए ।इसके बाद युवक ने कहा कि में पैसे ले कर आता हूँ तुम हार तैयार करो ।और बुजर्ग को दुकान पर छोड़कर चला गया । उसने एक आदमी बैठा है बिस्वास कर लिया ।इसके बाद वह युवक लोटा नही बुजर्ग जाने लगा उसने उस व्यक्ति के बारे में पूंछा तब बुजर्ग ने कहा मैं उसे नही जानता वह मुझे यह कहकर लाया की ।मुझे हार वाले कि दुकान बतादो और मैं दुकान बताने उसके साथ आ गया ।तब दीपक को अपने को ठगे जाने का अहसास होने लगा उसने बुजर्ग को पकड़कर आसपास के व्यापारियों को बताया तब व्यापारियों ने बुजर्ग से पूंछा तब उसने तबताया कि में सिरौली नगर के मोहल्ला कश्यप का हूँ मेरा नाम रामपाल है नही जानता हूँ ।घटना की सुचना दी गई मोके पर पहुंची पुलिस बुजर्ग को थाने ले गई इधर यह ड्रामा चला उधर उसी ठग ने कॉलेज मार्केट में दूसरी इसी तरह को अंजाम दे दिया यहाँ सिरौली के भाजपा नेता पुनीत गुप्ता की कालेज मार्किट में कापी किताबों की दुकान है वह भी नोटों के हार बनाकर बेचते है वह नौकर को दुकान पर छोड़कर ठग को देखने थाना मार्केट गए वही स्कूटी सवार ठग गुप्ता की दुकान पर पहुंचा वहाँ उसने दो दो हजार के 5 नोटों के यानी 10 हजार के हर खरीदे और वहाँ दुकान पर कोई अन्य आदमी खड़ा था ठग उसे अपना आदमी बताकर बोला यह खड़े है मै बैंक से पैसे लेकर आता हूं ।और गायव हो गया जब वह आदमी जाने लगा तब नौकर ने पैसों को कहा तब उसने कहा मुझसे तुमने मालूम नही किया मेरे साथ कोई नही इसके बाद यह ठगी का शोर मचा ।यहां बतादे की नगर में कदम कदम पर ।मार्केटों में पुलिस पिकेट लगी हैं पूरे दिन पुलिस की गाड़ियां दौड़ती है और वेलोस एक ठग बखूबी एक साथ दो घटनाओं को अंजाम दे गया ।जिससे व्यापारियों में जवर्दस्त गुस्से का माहौल बना हुआ है।