विद्यालय की बाउंड्री वाल मे घटिया सामग्री लगा फंसा प्रधान

विद्यालय की बांउन्ड्रीवाल मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल

भविष्य मे स्कूली बच्चों को बना जान का खतरा

Also Read:- Sikkim ki Veshboosha

सनसनी खबर हर खबर पर पैनी नजर


आंवला । बीते दिनों घटिया सामग्री का इस्तेमाल किये जाने के कारण मझगवां व्लाक क्षेत्र के रहमानपुर गांव मे शमसान भूमि की बांउड्री वाल की दीवारें ध्वस्त होकर गिर गई
इस्माइलपुर के प्रधान की देखरेख मे बनी सरकारी जूनियर हाईस्कूल की बाउंड्री वाल मे भी घटिया सामग्री ईंट, रेत,सीमेंट का प्रयोग किया गया इसकी आम चर्चाएं हैं
प्रधान खुद इस बात को कह रहा है कि उसके द्वारा आठ एक का मसाला देसी रेत डालकर बांउड्री वाल की चुनाई मे लगाया गया है जबकि इस संबंध मे जेई कुशवेन्द्र से बात की गई तो उन्होंने बताया प्रधान के द्वारा गलत काम किया गया उनके द्वारा बनाये स्टीमेट के हिसाब से छह एक का विना रेत मिलाकर बनाये मसाले से बाउंड्री वाल की चुनाई कराना चाहिए थी
इस बात से आप साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि किस प्रकार प्रधान ने अपने निजी स्वार्थ के लिये स्कूली बच्चों का भविष्य खतरे मे डाल दिया घटिया सामग्री से बनी विद्यालय की बांउड्री वाल कभी भी ध्वस्त होकर गिर सकती हैं

जेई कुशवेन्द्र कुमार ने बताया उनके द्वारा कार्य का मूल्यांकन कर कटौती की जायेगी बुधवार को बाऊंड्री वाल मे प्रयुक्त माल की सैंपलिंग कर जांच हेतु विभाग को भेजी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page