सनसनी खबर न्यूज
जनपद बरेली के मझगवां व्लाक के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत इस्माइलपुर मे प्रधान और सफाईकर्मी द्वारा मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाया जा रहा है गांव की गलियां नाले कीचड़ से भरे पड़े हैं ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी तो ईद का चांद है जो कभी कभार समय आने पर ही दिखता है सफाई के नाम पर सरकारी धन को कागजी कार्यवाही कर निकाल लिया जाता है सफाई के नाम पर फोटो खिंचवाकर विभाग को भेजकर बता दिया जाता है सफाई व्यवस्था सुचारू है लेकिन ग्राम पंचायत देखिएगा तो कुछ और ही दिखाई देगा आखिर किसकी सहपरस्ती पर प्रधान और सफाईकर्मी भाजपा सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर हैं अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए ।
वहीं सूत्रों की माने तो अधिकारियों को गुमराह कर
सबसे ज्यादा सरकारी धन ग्राम पंचायत इस्माइलपुर मे हैंडपंप मरम्मत, रीबोर आदि के नाम से निकालकर बंदरवांट किया जा रहा है यदि जांच हो जाये तो और भी खुलासे हो सकते हैं।