रिपोर्टर बबलू सागर के साथ सूरज सागर आंवला बरेली। आंवला में अपनी अलग पहचान रखने वाले डा वीर बहादुर सिंह पेशे से डाक्टर हैं और समाज सेवा में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं किसी भी माध्यम से गरीब तबके के लोगों की सेवा करना ही उनका स्वभाव है चाहे वह माध्यम कोई भी हो हाल ही में आंवला के रहने वाले डाक्टर वीर बहादुर सिंह ने एक मुहिम चालू की है जिसमें वे इस होली पर गरीब तबके के लोगों की हर तरह से हर संभव मदद करेंगे इस वार कोई गरीब व्यक्ति होली के त्योहार पर पैसे न होने की बजह से मायूस न हों डाक्टर वीर बहादुर सिंह ने बताया “होली त्योहार में जिस किसी के परिवार में यदि पूड़ी और गुजिया बनाने में कोई आर्थिक समस्या आये या कोई परिवार अपने बच्चों को नये कपड़े दिलाने में अपने आप को असमर्थ समझे तो कृपया बिना संकोच करे 9917848600,9412673211 पर संपर्क करे हमारा और आपका त्योहार ख़ुशी ख़ुशी मने यही प्रभु से कामना है।और सभी सच्चे समाजसेवियों से निवेदन भी है कृपया आपके आसपास कोई ऐसा परिवार है तो उसे सूचित करके मेरे पास भेजने का प्रयास करे आपकी महान कृपा होगी।”उन्होंने ये मैसेज अपने शोसल मीडिया अकाउंट से भी शेयर किया है साथ ही आंवला क्षेत्र के आसपास के समाजसेवियों से भी अपील की है अगर ऐसे व्यक्ति कोई दिखाई दें तो तुरंत उनके द्वारा जारी किए गए नंबर पर निसंकोच फोन करें।डॉ वीर बहादुर की इस पहल ने समाज में एक नई उर्जा प्रदान की है क्योंकि आज के समय में भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे भ्रष्टाचारी गरीबों की मदद करने के बजाय उनको लूटने की नित्य नई नई योजनाएं बनाते हैंआज समाज को डा वीर बहादुर जैसे लोगों की वेहद आवश्यकता है। डॉ वीर बहादुर सिंह की इस पहल की हर कोई जमकर प्रशंसा करता दिखाई दे रहा है