आंवला। आंवला के गांव ढका में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे 102 एंबुलेंस से लेकर अस्पताल जा रहे थे लेकिन रास्ते मे ही महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने पर स्टाफ ने एम्बुलेन्स मे ही डिलीवरी कराई| महिला ने लडके को जन्म दिया है| प्रसुता और शिशु दोनों सुरक्षित है। ढका गांव के अमित की पत्नी रेखा देवी गर्भवती थी, ब्रहस्पतिवार की शाम 4 बजे प्रसव पीड़ा होने लगी। अमित ने 102 एंबुलेंस की मददत् से प्रसव के लिए सीएचसी मझगवा को रवाना हुई। कुछ दूर आगे बढ़ते हुये रेखा को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसे देखकर ईएमटी दयाशंकर ने पायलट सौरभ शर्मा से एम्बुलेन्स को रास्ते मे रोकने को कहा। आशा सपना, ई. एम टी दयाशंकर पायलट सौरव शर्मा ने सुझबुझ से सुरुछित् प्रसव कराया।
जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है।दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवा मे भर्ती करवाया है।