व्यूरो रिपोर्ट सनसनी खबर 24
बरेली। जिला अस्पताल में 108/102 के एम्बुलेंस कर्मी ईएमटी और पायलट को मुख्य चिकित्साधिकारी बरेली व एसीएमओ डॉ हरपाल सिंह द्वारा ईएमटी एवम् पायलट को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। इस मौके पर 108/102 एम्बुलेंस के रीजनल मैनेजर मनोज शर्मा, प्रोग्राम मैनेजर सूर्यमणि उपाध्याय, ईएमई समर श्रीवास्तव व मोती राम, ट्रेनर रिजवान, ईएमटी व पायलट मौजूद रहे।
