रिपोर्ट-सूरज सागर।
रात के लगभग 11:00 बजे मुझे यह केस मिला जिसका काल सेथल स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने 108 पर काल करके बताया था कि रेलवे फाटक नंबर 220/10 पर एक अंजान व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है तभी ईएमटी यश पाल सिंह ब पायलट कन्ही लाल 23:13 पर मरीज के पास पहुँच गए और मरीज को एम्बुलेंस में शिफ्ट किया उसके बाद मरीज को प्राथमिक उपचार देकर मरीज ठीक समय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवाबगंज मे भर्ती कराया है। मरीज की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है