बिशारतगंज। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं हेतु मांगों का ज्ञापन लेकर डीआरएम के इंतजार में प्लेटफार्म पर बैठे रहे स्थानीय जनप्रतिनिधिलेकिन ज्ञापन लेना तो दूर स्पेशल ट्रेन से उतरने की भी जहमत गवारा नहीं की।
डीआरएम ने लोग हताश व मायूस हो गए सोमवार की सुबह करीब दस बजे रेलवे प्लेटफार्म पर मंडल प्रबंधक उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के आने की सूचना मिलते ही नगर के उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष प्रदीप मित्तल, रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य
नानकराम सागर, पूर्व चेयरमैनसूरजपाल मौर्य, वार्ड छह के सभासद बबलू मौर्य, पूर्व सभासद एडवोकेट गुलजार हुसैन, दिनेश यादव, अखिलेश साहू आदि प्लेटफार्म पर पहुंच गए।
कुछ देर बाद ट्रैक पर डीआरएम की स्पेशल ट्रेन पहुंच गई सभी लोग ट्रेन के पास जा पहुंचे स्पेशल ट्रेन की खिड़की पर रेल कर्मियों से स्थानीय लोगों ने डीआरएम से मिलने के लिए काफी प्रयास किया किंतु मुलाकात नहीं हो सकी। और स्पेशल ट्रेन इफ्को की ओर रवाना हो गई।
लगभग 12 बजे स्पेशल ट्रेन दोबारा से स्थानीय रेलवे स्टेशन से होकर बरेली ओर चली गई। इस दौरान यहां पहुंचे रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य नानकराम सागर, नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने जनहित की मांगो
बरेली मुरादाबाद पैसेंजर, बरेली बांदीकुई पैसेंजर का संचालन पुनः शुरू कराने, पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग 6 बी पर अंडरपास बनवाने, पीने के पानी की व्यवस्था,प्लेटफार्म की जर्जर हालत की सुधारकरने, यात्रियों को बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था, शौचालय में पानी की व्यवस्था की मांग का ज्ञापन निराश व हताश होकर मजबूरन स्टेशन अधीक्षक इंद्र कुमार झा को सौंप दिया।
स्टेशन अधीक्षक आई के झा बताया कि दोनों ज्ञापन डीआरएम मुरादाबाद को व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दिए गए हैं।