चालक गन्ना लदी ट्राले को छोडकर भागा।
सीसीओ की तहरीर पर खरीदने वाली मिल के यूनिट हेड समेत पांच पर रिपोर्ट दर्ज।
अवैध रुप खरीद-फरोख्त की सूचना पर मारा छापा।
देवरनियाँ । गन्ना माफिया जिले की एक मात्र किसान सहकारी चीनी मिल क्षेत्र के गन्ने की अवैध रुप से खरीद-फरोख्त कर रहे हैं।
चीनी मिल जीएम की अगुवाई में टीम ने छापा मारकर अवैध रुप से ले जाते गन्ने के एक ट्राले को पकड लिया है। इस मामले मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी (सीसीओ) की तरफ से खरीने वाली मिल के यूनिट हेड समेत पांच लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सेमीखेडा चीनी मिल के जीएम पीसीएस शादाब असलम खान के नेतृत्व में चीनी मिल टीम ने सेमीखेडा चीनी मिल के गन्ना क्रय केन्द्र ब्यौंधा के पास अवैध गन्ना खरीदने की सूचना पर बुधवार रात साढे नौ बजे छापा मारा गया।
गन्ना ले जाते एक ट्राले को पीछा कर गांव रमपुरा के पास पकड़ लिया गया, जिसमें लगभग दो सौ कुंटल गन्ना भरा था। गन्ना मीरगंज के गन्ना चीनी मिल धामपुर बायो आर्गेनिक्स लिमिटेड को जा रहा था।
पकड़े जाने पर वाहन का चालक ट्रैक्टर-ट्राले को छोड़कर भाग गया। और ट्रैक्टर-ट्राले पर बैठे अन्य व्यक्ति ने बताया कि गन्ना सोनू गुप्ता पुत्र राम अवतार का है, जिसे वह मीरगंज के गन्ना चीनी मिल धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड को बेचने को ले जा रहे थे।
पकडे गाए गन्ने के कागजात भी नहीं मिले।जिसपर टीम पकडे गये गन्ना लदे ट्राले को लेकर शेरगढ़ थाने में ले आई। सेमीखेडा चीनी मिल जीएम शादाब असलम खान और मुख्य गन्ना अधिकारी (सीसीओ) भीम कुशवाह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि सोनू गुप्ता पुत्र राम अवतार, प्रेम प्रकाश गुप्ता पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता, पुत्र राम अवतार इन लोगों की मिली भगत से वैध गन्ने की अवैध रुप से गन्ने खरीद-फरोख्त की जा रही है।
इस मामले में सीसीओ भीम कुशवाह की तरफ से शेरगढ़ थाने में तहरीर दी,जिसपर पुलिस ने अध्यासी धामपुर बायो अर्गेनिक्स मीरगंज के यूनिट संजय श्रीवास्तव समेत सोनू गुप्ता, प्रेमप्रकाश गुप्ता,सुरेन्द्र गुप्ता और ट्रैक्टर-ट्राले के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अवैध गन्ना पकडने के दौरान सेमीखेडा चीनी मिल के जीएम शादाब आलम खान, उप गन्ना आयुक्त मायापति यादव, गन्ना विकास निरीक्षक मणिकांत कुमार, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अशोक कुमार और सीसीओ भीम कुशवाह आदि मौजूद रहे।
फोटो— पकडे गए गन्ना लदे ट्राले के साथ जीएम व अन्य।

” सेमीखेडा चीनी मिल क्षेत्र के गन्ने को अवैध रुप से खरीदने की सूचना पर छापा मारा गया था। रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। हम किसानों के सहयोग से सेमीखेडा चीनी मिल को अच्छे से चला रहे हैं।— शादाब असलम खान, जीएम सेमीखेडा चीनी मिल