देवरनियां। बुधवार देवरनियां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक किन्नर की मौत हो गई। शव डेढ घंटे तक रेलवे स्टेशन पर पडा रहा । मगर सूचना मिलने के डेढ घंटे बाद जीआरपी मौके पर पहुंची।
लालकुआं से बरेली जा रही ट्रेन संख्या 05402 शाम 4- 45 बजे जैसे ही देवरनियां रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन रुकने पर उसमे सवार एक 38 वर्षीय किन्नर प्लेट फार्म पर उतरा।
बताते हैं, कि ट्रेन से उतरते समय किन्नर पैर फीसलने के कारण ट्रेन के नीचे आ गया । और उसकी ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। किन्नर की पहचान थाना शीशगढ के गांव बल्ली बूंवी निवासी विजय पाल किन्नर पुत्र डोरीलाल के रुप में हुई।
बताते हैं, कि यह लालकुआं से बैठते थे । और देवरनियां उतर कर वापसी बहेड़ी जाते थे । और सप्ताह में दो-तीन बार आना-जाना होता था। मौके पर पहुंचे किन्नर के परिजनों और उसके एक साथी ने पहचान की।
सूचना पर पास में स्थित कोतवाली देवरनियां पुलिस मौके पर पहुंची।मामला जीआरपी क्षेत्र का होने पर थाना पुलिस वापस आ गई।
देवरनियां स्टेशन मास्टर योगेन्द्र सिंह ने घटना की सूचना भोजीपुरा स्थित जीआरपी पुलिस चौकी को दी । मगर घटना के डेढ घंटा बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची ।
और तब तक शव देवरनियां स्टेशन पर ही पडा था। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।